उद्देश्य और पृष्ठभूमि

🌿 उद्देश्य और पृष्ठभूमि

किसान मज़दूर सेवा कल्याण समिति का जन्म उस सोच से हुआ जो यह मानती है कि असली विकास तभी संभव है जब गाँव मजबूत हों, जब खेत और कारखाने दोनों फलें-फूलें, और जब हर परिवार शिक्षित व सशक्त बने।

हमारी समिति की नींव कुछ युवाओं और समाजसेवियों ने रखी, जिन्होंने गाँवों में रहकर किसानों और मजदूरों की समस्याओं को करीब से देखा। उन्होंने पाया कि सरकारी योजनाएँ बनती तो हैं, लेकिन सही जानकारी और मार्गदर्शन के अभाव में लोग उनका लाभ नहीं ले पाते।

कई किसान आधुनिक खेती से अनजान हैं, कई मजदूरों को उनके अधिकारों की जानकारी नहीं, और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बेहद चिंताजनक है।

इन सबके समाधान के लिए समिति ने कार्य शुरू किया — लोगों को जोड़ने, शिक्षित करने, और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए। हम मानते हैं कि “सहयोग ही समाधान है” — और इसी भावना के साथ हमने सेवा की राह चुनी।